भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर दिखाये हवाई करतब

By भाषा | Updated: November 16, 2021 16:39 IST2021-11-16T16:39:43+5:302021-11-16T16:39:43+5:30

Indian Air Force fighter planes showed aerial feats on the expressway | भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर दिखाये हवाई करतब

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर दिखाये हवाई करतब

सुल्तानपुर, 16 नवंबर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद एयरशो के दौरान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवाई करतब दिखाये और भारत की मजबूत सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया।

इस एयरशो के दौरान 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी पर सबसे पहले वायुसेना का विमान मिराज 2000 उतरा तो उसके पीछे पैराशूट भी खुला। विमान ने वहां से फिर उड़ान भरी। इसके बाद एएन 32 मालवाहक विमान भी उतरा। मिराज, सुखोई और जगुआर विमानों ने जब हवाई करतब दिखाये तो वहां बैठे लोगों ने तालियां बजाकर इनका स्वागत किया।

इसके बाद सबसे पहले मिराज 200 विमान ने हवाई पट्टी को छुआ और फिर हवा में उड़ गया (टच एंड गो)। जगुआर और सुखोई विमानों ने भी ‘टच एंड गो’ के तहत अपना प्रदर्शन किया। वहीं सुखोई-30 विमान ने हवाई पटटी के काफी नजदीक हवा में कलाबाजी करते हुये उड़ान भरी तो वहां बैठे विशिष्ठ अतिथियों के साथ जनता ने भी तालियां बजायी।

सबसे आखिर में पांच विमानों के बेड़े ने राष्ट्रध्वज तिरंगे के तीन रंग हवा मे उड़ाये तो पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस पूरे एयरशो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए भारतीय वायुसेना के सी-130 जे हरक्यूलिस विमान से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर उतरे। इसका निर्माण 22,500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। लड़ाकू विमानों की आपात लैंडिंग (उतरने) की सुविधा के लिए एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Air Force fighter planes showed aerial feats on the expressway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे