AN-32 लापता: 44 घंटों में नहीं मिला कोई सुराग, ढूंढने के लिए ली जा रही है सैटेलाइट की मदद

By स्वाति सिंह | Published: June 5, 2019 08:41 AM2019-06-05T08:41:57+5:302019-06-05T08:41:57+5:30

सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का विमान AN-32 लापता हो गया। इस विमान में क्रू मेंबर सहित 13 लोग सवार हैं।

Indian Air force AN-32 missing: Satellites, spy planes in hunt for missing Plane | AN-32 लापता: 44 घंटों में नहीं मिला कोई सुराग, ढूंढने के लिए ली जा रही है सैटेलाइट की मदद

representational image

HighlightsAN-32 को लापता हुए 44 घंटे से ज़्यादा हो गया हैलापता विमान का पता लगाने के लिए सैटेलाइट के जरिए ली गई तस्वीरों की भी मदद ली जा रही है।

भारतीय वायु सेना के लापता विमान AN-32 का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। इस अभियान में बड़ी संख्या में विमानों, हेलीकॉप्टरों और सैनिकों को लगाया गया है। लापता विमान का पता लगाने के लिए सैटेलाइट के जरिए ली गई तस्वीरों की भी मदद ली जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि लापता विमान का पता लगाने के लिए एमआई-17 और थलसेना के एएलएच हेलीकॉप्टरों के अलावा सी-130जे, एएन-32 सहित अत्याधुनिक सेंसरों से लैस विमान और समुद्र में लंबी दूरी तक टोह लेने में सक्षम भारतीय नौसेना के पी8आई विमान को तैनात किया गया है। 

गौरतलब है कि AN-32 को लापता हुए 44 घंटे से ज़्यादा हो गया है लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का विमान AN-32 लापता हो गया। इस विमान में क्रू मेंबर सहित 13 लोग सवार हैं। विमान ने दोपहर 12.25 बजे जोरहाट से उड़ान भरी थी लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद से विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। 

भारतीय वायुसेना का विमान AN-32 के लापता होने के बाद इस खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसके लिए  सुखोई-30 और  C-130 विमान को भेजा गया है। इन दोनों विमानों को भारतीय वायुसेना ने हाल ही में लॉन्च किया था। ये भारतीय वायुसेना का स्पेशल विमान है।

Web Title: Indian Air force AN-32 missing: Satellites, spy planes in hunt for missing Plane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे