भारत को जल्द मिलेंगे दो और स्वदेशी कोविड वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में दी जानकारी

By विनीत कुमार | Published: December 7, 2021 09:57 AM2021-12-07T09:57:30+5:302021-12-07T10:07:08+5:30

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारत को जल्द दो और स्वदेशी कोविड के वैक्सीन मिल सकते हैं। इन वैक्सीन का परीक्षण तीसरे चरण में है।

India will soon gate two more indigenous covid vaccines says Mansukh Mandaviya | भारत को जल्द मिलेंगे दो और स्वदेशी कोविड वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में दी जानकारी

भारत को मिलेंगे दो और स्वदेशी कोविड वैक्सीन (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच राहत की खबर आई है। भारत को दरअसल आने वाले दिनों में दो और कोविड वैक्सीन मिल सकते हैं। ये दोनों वैक्सीन देश में निर्मित होंगे। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में दी।

मनसुख मंडाविया ने सोमवार को लोकसभा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (संशोधन) बिल, 2021 पर बहस के दौरान भारत को मिलने वाले दो वैक्सीन की जानकारी दी। यह विधयेक भी बाद में पास हो गया।

वैक्सीन का परीक्षण तीसरे चरण में

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों नए टीकों के लिए तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़े जमा कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि डेटा और परीक्षण (दोनों वैक्सीन के) सफल होंगे। ये दोनों कंपनियां भारतीय हैं। शोध और निर्माण भी देश में किया गया है।'

मांडविया ने साथ ही लोकसभा में कहा कि सरकार की मदद से भारतीय वैज्ञानिकों ने केवल 9 महीने में कोविड-19 की वैक्सीन तैयार की। मंडाविया ने कहा कि सरकार ने देश में 51 एपीआई (सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री) के निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए 14,000 करोड़ रुपये की उत्पादक लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।

51 एपीआई के देश में उत्पादन पर जोर

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 51 सक्रिय दवा सामग्री की पहचान की गई जिनका हम दूसरे देशों से आयात करते हैं। अगर हम भारत में इन्हें नहीं बनाएंगे तो कभी संकट पैदा हो सकता है। 

मांडविया ने कहा कि ये 51 एपीआई अपने देश में बने, इसके लिये उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) शुरू की गई। इसके तहत भारत में इनके उत्पादन के लिये प्रोत्साहन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 4 फार्मा पार्क बनाना तय किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें दुनिया में भारत को फार्मेसी का केंद्र बनाना है जो न केवल अपनी जरूरतों को पूरा करे बल्कि दुनिया की आवश्यकताओं को भी पूरा करे। कोविड-19 टीकाकरण अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में 20 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक शेष हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: India will soon gate two more indigenous covid vaccines says Mansukh Mandaviya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे