सिंगापुर के डिप्टी पीएम ने कहा- भारत के बदलावकारी कदमों से निवेश के अवसर बढ़े हैं

By भाषा | Published: October 5, 2019 06:52 AM2019-10-05T06:52:17+5:302019-10-05T06:52:17+5:30

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार मोदी ने दोनों नेताओं के साथ अपनी सार्थक बातचीत को याद किया और कीट से उन्हें उनकी ओर शुभकामनाएं देने को कहा।

India transformative steps have increased investment opportunities: Singapore Deputy PM | सिंगापुर के डिप्टी पीएम ने कहा- भारत के बदलावकारी कदमों से निवेश के अवसर बढ़े हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

सिंगापुर के उप प्रधानममंत्री हेंग स्वी कीट ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि भारत द्वारा उठाये गये ‘बदलावकारी कदमों’ से खासकर बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ी हैं।

सिंगापुर के वित्त मंत्री का कामकाज भी देख रहे कीट ने फिन टेक समेत प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत और उनके देश के बीच बढ़ते सहयोग को विशेष रूप से सामने रखा।

कीट ने मोदी से भेंट कर उन्हें उनके प्रति सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन और प्रधानमंत्री के मिनिस्टर एमिरेट्स गोह चोक टोंग द्वारा उनके प्रति व्यक्त किये गये सम्मान से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार मोदी ने दोनों नेताओं के साथ अपनी सार्थक बातचीत को याद किया और कीट से उन्हें उनकी ओर शुभकामनाएं देने को कहा।

मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में पिछले महीने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर प्रधानमंत्री लूंग की सराहना की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘‘ उपप्रधानमंत्री कीट ने भारत सरकार द्वारा उठाये गये बदलावकारी कदमों का जिक्र किया और कहा कि फलस्वरूप भारत के बुनियादी ढांचे में निवेश के अवसर बढ़े हैं।

उन्होंने फिनटेक समेत प्रौद्यागिकी के क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के बीच बढ़ते सहयोग का विशेष उल्लेख किया।’’ मोदी ने दोनों देशों के बीच बढ़ते निवेश एवं व्यापर संबंधों पर खुशी प्रकट की और कहा कि सिंगापुर में रूपे कार्ड एवं भीम एप से वित्तीय लेन-देन में सहूलियत बहुत बढ़ी है।

Web Title: India transformative steps have increased investment opportunities: Singapore Deputy PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे