भारत एक खुराक वाले स्पूतनिक टीके के दावे का परीक्षण करेगा : नीति आयोग के सदस्य

By भाषा | Updated: May 7, 2021 22:05 IST2021-05-07T22:05:45+5:302021-05-07T22:05:45+5:30

India to test claims for one-dose Sputnik: Member of NITI Aayog | भारत एक खुराक वाले स्पूतनिक टीके के दावे का परीक्षण करेगा : नीति आयोग के सदस्य

भारत एक खुराक वाले स्पूतनिक टीके के दावे का परीक्षण करेगा : नीति आयोग के सदस्य

नयी दिल्ली, सात मई नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने शुक्रवार को कहा कि भारत कोविड-19 से बचाव में कारगर रूस के एक खुराक वाले ‘स्पूतनिक लाइट’ टीके के बारे में दावे का परीक्षण करेगा।

पॉल ने कहा, ‘‘स्पूतनिक वी टीके की दो खुराकें तीन हफ्ते के अंतराल पर दी जाती हैं। इसकी खासियत ये है कि पहली और दूसरी खुराक का एंटीजन एक दूसरे से अलग है। दूसरे टीकों में दोनों खुराकें एक समान रहती है।’’

पॉल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘स्पूतनिक लाइट के मामले में वह (टीका निर्माता) कह रहे हैं कि पहली खुराक ही पर्याप्त है। हम इस दावे का परीक्षण कर रहे हैं। हम इसके आंकड़ों और प्रभाव को लेकर गौर करेंगे। इस बारे में और जानकारी अभी आएगी।’’

पॉल से सवाल किया गया कि भारत में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए क्या ‘स्पूतनिक लाइट’ टीके को अनुमति दी जाएगी।

पॉल ने कहा कि अगर टीका निर्माता का दावा सही है तो इससे भारत में टीकाकरण की रफ्तार दोगुनी करने में मदद मिल सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India to test claims for one-dose Sputnik: Member of NITI Aayog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे