भारत ने कनाडा, लेसोथो को भारत निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की खेप भेजीं

By भाषा | Updated: March 4, 2021 21:51 IST2021-03-04T21:51:00+5:302021-03-04T21:51:00+5:30

India sent consignments of India-made Kovid-19 vaccine to Canada, Lesotho | भारत ने कनाडा, लेसोथो को भारत निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की खेप भेजीं

भारत ने कनाडा, लेसोथो को भारत निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की खेप भेजीं

नयी दिल्ली, 4 मार्च भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए कनाडा और लेसोथो को भारत निर्मित टीके की खेप भेजी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘भारत निर्मित टीके कनाडा पहुंचे।’’

एक अन्य ट्वीट में विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘लेसोथो को भारत निर्मित टीके मिले।’’

वहीं, बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया आमोर मोटली ने उनके देश को भारत निर्मित कोविड- 19 रोधी टीके की आपूर्ति के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि उन्होंने बारबाडोस के 40 हजार लोगों और अन्य स्थानों पर हजारों लोगों के लिये कोविशील्ड टीके की पहली खुराक उपलब्ध करायी है ।

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ धन्यवाद प्रधानमंत्री मिया आमोर मोटली । हमारे देशों के बीच विशेष मित्रता ने हमेशा भौगोलिक दूरियों को पाटने का काम किया है। टीका मैत्री अभियान को बारबाडोस और अन्य कैरीकॉम देशों के टीकाकरण प्रयासों में सहयोग करने पर गर्व है। ’’

एक दिन पहले ही भारत ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करते हुए ग्वाटेमाला, केन्या, रवांडा, सेनेगल, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो को भारत निर्मित कोविड-19 रोधी टीके की खुराक भेजी थी

इससे पहले भारत ने नाइजीरिया, अंगोला को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक भेजी थी।

भारत ने कैरीकॉम देशों से की गयी अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए कोविड-19 रोधी टीके एंटीगुआ और बारबुडा, सेंट किट्स और नेविस, सेंट विंसेन्ट और ग्रेनेडाइन्स एवं सूरीनाम को भेजे थे।

भारत ने ‘टीका मैत्री’ अभियान के तहत भूटान को 1.5 लाख, मालदीव, मॉरीशस और बहरीन को एक लाख, नेपाल को 10 लाख, बांग्लादेश को 20 लाख, म्यांमा को 15 लाख, सेशल्स को 50,000, श्रीलंका को पांच लाख कोविड-19 रोधी टीके की खुराक मुहैया कराई है। इसके अलावा अनेक देशों को टीके की वाणिज्यिक आपूर्ति भी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India sent consignments of India-made Kovid-19 vaccine to Canada, Lesotho

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे