भारत में कोरोना के 24 घंटे में 80834 मामले, पिछले 71 दिनों में सबसे कम नए केस, 3303 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 13, 2021 09:25 AM2021-06-13T09:25:52+5:302021-06-13T09:43:08+5:30

Coronavirus Update: भारत में 2 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे कम नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। वहीं, 3303 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या अब बढ़कर 3.70 लाख से ऊपर पहुंच गई है।

India reports 80,834 new covid 19 cases and 3303 deaths in 24 hours | भारत में कोरोना के 24 घंटे में 80834 मामले, पिछले 71 दिनों में सबसे कम नए केस, 3303 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के 80834 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में 2 अप्रैल के बाद कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में सबसे कम नए मामले24 घंटे में 3303 लोगों की मौत, देश में कुल मृतकों की संख्या 3.70 लाख के पारएक्टिव केसों की संख्या अब देश में घटकर 10 लाख 26 हजार 159 पहुंच गई है

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 80 हजार 834 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 3303 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। ये जानकारी रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई। भारत में इस साल दो अप्रैल के बाद 24 घंटे में कोरोना के ये सबसे कम नए मामले हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 लाख 32 हजार 62 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं। ताजा अपडेट के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 पहुंच गई है।

इसमें 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 70 हजार 384 पहुंच गई है। एक्टिव केसों की संख्या अब देश में घटकर 10 लाख 26 हजार 159 हो गई है जबकि 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।


पिछले 71 दिनों में सबसे कम नए कोरोना केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 71 दिनों में कोरोना के भारत में ये सबसे कम नए केस हैं। दैनिक संक्रमण देर अब घटकर 4.25 प्रतिशत पहुंच गया है। ये लगातार 20वां दिन है जब देश में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से कम है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर अब 95.26 प्रतिशत हो गया है।

ये लगातार पांचवां दिन भी है जब संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम है। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में सबसे अधिक 15108 नए केस मिले। वहीं केरल में 13832 केस आए। इसके अलावा महाराष्ट्र में 10697, कर्नाटक में 9785 और आंध्र प्रदेश में 6952 मामले मिले। 

देश में इन पांच राज्यों से ही सबसे अधिक 69.74 प्रतिशत केस 24 घंटे में सामने आए हैं। इसमें अकेले तमिलनाडु से ही 18.69 प्रतिशत केस मिले हैं। 

वहीं, मृतकों की बात करें तो सबसे ज्यादा मौत पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से हुई। यहां 1966 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज हुई है। वहीं तमिलनाडु में 374 लोगों की मौत हुई है। इनसबसे बीच राहत की बात ये है कि एक्टिक केस में 54531 की कमी आई है।

Web Title: India reports 80,834 new covid 19 cases and 3303 deaths in 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे