कोरोना हुआ कमजोर, 24 घंटे में 60 हजार से कम नए मामले, डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

By मनाली रस्तोगी | Published: February 11, 2022 09:32 AM2022-02-11T09:32:37+5:302022-02-11T09:36:35+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आए, जबकि इस बीमारी से 1,50,407 लोगों की रिकवरी हुई और 657 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

India reports 58077 fresh COVID 19 cases and 657 deaths in the last 24 hours | कोरोना हुआ कमजोर, 24 घंटे में 60 हजार से कम नए मामले, डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

कोरोना हुआ कमजोर, 24 घंटे में 60 हजार से कम नए मामले, डेढ़ लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आएपिछले 24 घंटों में 657 लोगों की कोरोना से मौत हुई

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 42,536,137 हो गई है। वहीं, देश में अभी भी 697,802 सक्रिय मामले मौजूद हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 150,407 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस बीमारी से कुल ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 41,331,158 हो गया है। हालांकि, 657 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई। ऐसे में अब मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख 07 हजार 177 हो गया है।

वहीं, इस दौरान दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.89 रहा, जोकि गुरुवार के मुकाबले कम रहा। पिछले 24 घंटे में 48,18,867 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जिसके बाद अब कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,71,79,51,432 हो गया है। बता दें कि गुरुवार को कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 4,24,78,060 हो गया था। इसके अलावा गुरुवार को 1,241 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 5 लाख 06 हजार 520 हो गई थी। 

यही नहीं, कल भारत में 1,67,882 ऐसे भी रहे जो इस बीमारी से ठीक भी हुए। मालूम हो, गुरुवार को सक्रिय मामलों का आंकड़ा 7,90,789 हो गया था, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.44 प्रतिशत था। हालांकि, गुरुवार के मुकाबले आज दैनिक पॉजिटिविटी रेट कम रहा। पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नए केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।  

Web Title: India reports 58077 fresh COVID 19 cases and 657 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे