भारत में कोरोना फिर होने लगा बेकाबू, पिछले 24 घंटे में सामने आए 39,726 नए मामले

By विनीत कुमार | Published: March 19, 2021 10:03 AM2021-03-19T10:03:02+5:302021-03-19T10:20:34+5:30

Coronavirus Update India: भारत में करीब 110 दिन बाद पिछले 24 में 40 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 154 लोगों की मौत भी हुई है।

India reports 39,726 new COVID19 cases and 154 deaths highest after 28th November | भारत में कोरोना फिर होने लगा बेकाबू, पिछले 24 घंटे में सामने आए 39,726 नए मामले

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए मामले, 154 और लोगों की मौतभारत में 28 नवंबर के बाद एक दिन में कोरोना के आए इतने नए केस, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादादेश के 15 राज्यों में जनवरी या इससे पहले के मुकाबले एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू होती नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 39,726 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 154 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।

देश में 28 नवंबर के बाद ये पहली बार है जब एक दिन में इतने नए मामले मिले हैं। सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए।

महाराष्ट्र में गुरुवार देर रात तक कोरोना के 25,833 नए मामले देखने को मिले। वहीं, 15 अन्य राज्यों में जनवरी या पहले के मुकाबले एक दिन में सबसे अधिक नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक करीब 4 करोड़ लोगों (3,93,39,817) को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।  

ताजा आंकड़े के अनुसार भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब  1,15,14,331 हो गई है। इसमें 1,10,83,679 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 20,654 लोग ठीक हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2,71,282 हो गई है जबकि कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 59 हजार 370 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आये जो पिछले साल मार्च से रोजाना के सबसे अधिक मामले हैं। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,96,340 हो गई है। महाराष्ट्र में गुरुवार को 58 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई।

इसी के साथ मृतकों की राज्य में कुल संख्या अब 53,138 हो चुकी है। राज्य में रोजाना 24,886 मामलों का रिकार्ड पिछले साल 11 सितंबर को सामने आया था। पुणे में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,965 नए मामले मिले। वहीं, ठाणे में 1,636 नए केस सामने आए।

दिल्ली में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 607 नए मामले सामने आए जो कि पिछले लगभग ढाई महीने में प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है।

दिल्ली में कोरोना से एक और शख्स की मौत भी हुई जिससे मृतकों की संख्या 10,949 पर पहुंच गई। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में टीकाकरण केंद्रों की संख्या दोगुनी कर दी जाएगी और उन्हें सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक खोला जाएगा।

अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात में 1276 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 989, मध्य प्रदेश में 917, हरियाणा में 633, उत्तर प्रदेश में 321, राजस्थान में 327, पश्चिम बंगाल में 323, हिमाचल प्रदेश में 171, झारखंड में 97, जम्मू-कश्मीर में 140 और पुडुचेरी में 81 नए मामले देखने को मिले हैं। इन सभी राज्यों में जनवरी या इससे पहले के मुकाबले एक दिन में कोरोना के ये सबसे अधिक नए केस हैं।

Web Title: India reports 39,726 new COVID19 cases and 154 deaths highest after 28th November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे