नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 37,379 नए मामले सामने आए हैं। ये जानकारी मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 124 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं 11007 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 71 हजार 830 हो गए हैं। वहीं, कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 17 हो गई है। देश में कुल कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 3 करोड़ 49 लाख 60 हजार 261 हो गए हैं। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.24 प्रतिशत पहुंच गया है।
इससे पहले सोमवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए थे जबकि 123 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में ताजा मामलों में करीब 11 फीसदी की उछाल हुई है।
ओमीक्रोन मामले 1800 के पार
देश में ओमीक्रोन के मामले भी 1800 के पार हो गए हैं। मंत्रालय के अनुसार ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्ट संख्या देश में अब 1892 हो चुकी है। इनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमीक्रोन केस हैं जबकि दिल्ली दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं। इस बीच देश में सोमवार से 15 से 18 साल के किशोरों के लिए भी टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया। पहले दिन करीब 41 लाख किशोरों को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन दी गई।