भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 2 लाख 67 हजार 334 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 4529 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोरोना से एक दिन में ये सबसे अधिक मौत है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2 लाख 83 हजार 248 हो गई है।
वहीं, पिछले साल से अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 54 लाख 96 हजार 330 पहुंच गया है। इस बीच अच्छी बात ये है कि एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है और अब ये संख्या घटकर 32 लाख 26 हजार 719 हो गई है। ये लगातार तीसरा दिन भी है जब कोरोना के तीन लाख से कम नए मामले देश में सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 89 हजार लोग डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2 करोड़ 19 लाख 86 हजार 363 हो गई है। वहीं देश में कुल 18 करोड़ 58 लाख 9 हजार 302 लोगों को कोरोना का टीका देश में अब तक लगाया जा चुका है।
कोरोना से हो रही मौतों ने बढ़ाई चिंता
देश में 12 मई के बाद ये सातवीं बार है जब एक दिन में कोरोना से 4000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं, सोमवार से लगातार कोरोना के तीन लाख से कम मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। इससे पहले 21 अप्रैल को कोरोना से तीन लाख के कम मामले रिपोर्ट किए गए थे।
कई राज्यों में पॉजिटिविट दर अभी भी चिंता सबब है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 22 राज्यों में संक्रमण दर अभी 15 प्रतिशत से ऊपर है। वहीं भारत में संक्रमण दर ताजा अपडेट के अनुसार औसत रूप से 13.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में देश भर में 20 लाख 8 हजार 296 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।
कोरोना: भारत के इन पांच राज्यों में आए सबसे ज्यादा नए केस
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले जिन पांच राज्यों से आए हैं, उसमें तमिलनाडु शीर्ष पर है। तमिलनाडु से पिछले 24 घंटे में 33,059 नए केस मिले हैं। वहीं केरल से 31,337 और कर्नाटक से 30 हजार 309 नए मामले मिले हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को 28,438 जबकि आंध्र प्रदेश से 21,320 नए कोरोना के केस मिले।
देश में मिले कुल नए मामलों में 54.05 प्रतिशत केस इन्हीं पांच राज्यों से है। इसमें अकेले तमिलनाडु से 12.37 प्रतिशत नए केस आए हैं। इसके अलाना यूपी से 8, 673 नए मामले मिले और यहां 255 लोगों की और मौत हो गई। बिहार में 6,286 केस मिले और 111 मौतें हुईं।
सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में दर्द की गई। महाराष्ट्र में एक दिन में 1291 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कर्नाटक में 525 और तमिलनाडु में 364 लोगों की मौत हुई। आंध्र प्रदेश में 99 लोगों की मौत मंगलवार को कोरोना से हुई।