भारत में कोरोना से 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, 627 की मौत, 35175 कम हुए नए केस

By मनाली रस्तोगी | Published: January 28, 2022 09:37 AM2022-01-28T09:37:55+5:302022-01-28T09:40:11+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए कोरोना मामले, 627 मौतें और 3,47,443 रिकवरी दर्ज़ की गई।

India reports 251209 new coronavirus cases in the last 24 hours | भारत में कोरोना से 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, 627 की मौत, 35175 कम हुए नए केस

भारत में कोरोना से 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मरीज ठीक, 627 की मौत, 35175 कम हुए नए केस

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए कोरोना मामले दर्ज किए गएगुरुवार के मुकाबले आज सामने आए नए मामलों में 35 हजार से ज्यादा की कमी दर्ज की गईसक्रिय मामले 21,05,611 हैं और 15.88 फीसदी दैनिक पॉजिटिविटी रेट है

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। इस बीच भारत में कोरोना के नए मामले में कमी दर्ज की गई। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए कोविड-19 केस सामने आए हैं, जो गुरुवार के मुकाबले 35,175 कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार, गुरुवार को पिछले 24 घंटे में लाख 86 हजार 384  नए मामले सामने आए थे। फिलहाल, आज की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 627 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3,47,443 रिकवरी दर्ज़ की गई। 

वहीं, सक्रिय मामले 21,05,611 हैं और 15.88 फीसदी दैनिक पॉजिटिविटी रेट है। यही नहीं, 1,64,44,73,216 कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा है। बता दें कि गुरुवार को दैनिक संक्रमण दर 19.5 प्रतिशत हो गया था तो वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 573 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 306357 मरीज कोरोना से ठीक हुए थे, जबकि एक्टिव मामले गुरुवार को कम हुए थे। इसके अलावा बीते दिन सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या में 20546 की कमी दर्ज की गई थी। 

Web Title: India reports 251209 new coronavirus cases in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे