भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 99 हजार के पार, कल से 23 फीसदी से ज्यादा सामने आए नए केस

By मनाली रस्तोगी | Published: June 29, 2022 09:38 AM2022-06-29T09:38:56+5:302022-06-29T09:39:42+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14,506 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की मृत्यु हुई है। इस दौरान 99,602 सक्रिय मामले दर्ज किए गए, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.35 फीसदी रहा।

India reports 14506 fresh cases and 30 deaths in the last 24 hours | भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 99 हजार के पार, कल से 23 फीसदी से ज्यादा सामने आए नए केस

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 99 हजार के पार, कल से 23 फीसदी से ज्यादा सामने आए नए केस

Highlightsपिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना संक्रमण के के 14,506 नए मामले3.35 फीसदी दर्ज किया गया दैनिक पॉजिटिविटी दर

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,506 नए मामले सामने आए हैं, जोकि मंगलवार के मुकाबले 2,713 केस ज्यादा हैं. मंगलवार की तुलना में बुधवार को नए मामलों 23.0 फीसदी का उछाल देखा गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 30 और लोगों की मौत भी इस महामारी की वजह से हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5 लाख 25 हजार 077 हो गई है. 

कोरोना संक्रमण के देश में अब तक 4,34,33,345 केस सामने आ चुके हैं. यही नहीं, देश में अभी भी 99,602 सक्रिय मामले मौजूद हैं. देश में एक्टिव केस भी अब एक लाख के करीब पहुंचने लगे हैं. इस दौरान दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.35 फीसदी रहा. बता दें कि देश में अभी भी रिकवरी रेट 98.56 फीसदी है. मालूम हो, मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 11,793 नए मामले सामने आए थे और इस महामारी से 27 लोगों की मौत हो गई थी. 

Web Title: India reports 14506 fresh cases and 30 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे