भारत में कोविड मामलों में मामूली गिरावट, सामने आए 10 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 53 हजार के पार

By मनाली रस्तोगी | Published: April 15, 2023 09:55 AM2023-04-15T09:55:44+5:302023-04-15T10:35:27+5:30

भारत ने शनिवार को 10,753 के साथ ताजा कोविड-19 मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की। शुक्रवार को देश में 11,109 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को यह संख्या 10,158 थी।

India reports 10753 new COVID-19 cases in last 24 hours | भारत में कोविड मामलों में मामूली गिरावट, सामने आए 10 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामले 53 हजार के पार

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsभारत ने शनिवार को 10,753 के साथ ताजा कोविड-19 मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की।27 नई मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,091 हो गई है।98.70 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ अब तक कुल 4,42,23,211 लोग ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,753 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 27 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,091 पर पहुंच गई। 

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से छह, महाराष्ट्र में चार, राजस्थान में तीन और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत हुई है। वहीं, केरल ने कोविड-19 से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह और नाम जोड़े हैं। 

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,48,08,022 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। 

मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: India reports 10753 new COVID-19 cases in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे