भारत ने संभावित आरआईसी शिखर सम्मेलन संबंधी रिपोर्ट पर टिप्पणी से किया इंकार

By भाषा | Updated: December 16, 2021 22:02 IST2021-12-16T22:02:58+5:302021-12-16T22:02:58+5:30

India refuses to comment on report on possible RIC summit | भारत ने संभावित आरआईसी शिखर सम्मेलन संबंधी रिपोर्ट पर टिप्पणी से किया इंकार

भारत ने संभावित आरआईसी शिखर सम्मेलन संबंधी रिपोर्ट पर टिप्पणी से किया इंकार

नयी दिल्ली, 16 जुलाई भारत ने रूसी मीडिया की उस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से बृहस्पतिवार को इंकार कर दिया जिसमें कहा गया है कि रूस, भारत और चीन के शीर्ष नेताओं की एक बैठक आने वाले समय में त्रिपक्षीय ढांचे के तहत हो सकती है।

रूसी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन के अधिकारी के हवाले से कहा कि रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच हाल ही में वीडियो कांफ्रेंस से वार्ता के दौरान आरआईसी (रूस-भारत-चीन) शिखर सम्मेलन आयोजित करने का मुद्दा उठा था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शी चिनफिंग और पुतिन के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर जून 2019 में जापान के ओशाका में त्रिपक्षीय बैठक हुई थी ।

रूसी मीडिया में आई खबर के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि वह इस विषय पर टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हैं ।

उन्होने कहा, ‘‘ आरआईसी विदेश मंत्रियों की बैठक 26 नवंबर को डिजिटल प्रारूप में हुई । इसके आगे मेरे पास बताने को कुछ और नहीं है। ’’

गौरतलब है कि क्रेमलिन के प्रवक्ता यूरी उसाकोव ने कहा था कि रूस-भारत-चीन के प्रारूप में सहयोग का मुद्दा पुतिन के साथ बातचीत के दौरान उठा ।

तास के अनुसार, दोनों नेता इस संबंध में विचारों का आदान प्रदान जारी रखने और अगला शिखर सम्मेलन निकट भविष्य में आरआईसी के प्रारूप में आयोजित करने पर सहमत हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India refuses to comment on report on possible RIC summit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे