भारत ने भारतीयों को धमकी मिलने का मुद्दा कनाडा के साथ उठाया

By भाषा | Published: February 26, 2021 01:01 AM2021-02-26T01:01:51+5:302021-02-26T01:01:51+5:30

India raises issue of threat to Indians with Canada | भारत ने भारतीयों को धमकी मिलने का मुद्दा कनाडा के साथ उठाया

भारत ने भारतीयों को धमकी मिलने का मुद्दा कनाडा के साथ उठाया

नयी दिल्ली, 25 फरवरी केंद्र के नए कृषि कानूनों का समर्थन करने को लेकर कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को धमकी मिलने के मुद्दे को भारत ने कनाडा के समक्ष उठाया है।

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इस मामले को ओटावा और नयी दिल्ली में कनाडा के अधिकारियों के समक्ष उठाया है। उसने कहा कि साथ ही भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का भी अनुरोध किया गया है।

नए कृषि कानूनों के समर्थन में कनाडा में तिरंगा रैली निकाले जाने के बाद खालिस्तानी समूहों द्वारा भारतीय समुदाय के लोगों को धमकी दिए जाने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ''हमें कनाडा में भारतीय समुदाय के कुछ लोगों को धमकी दिए जाने एवं भयभीत करने की खबरों का पता चला है। हमने इस मुद्दे को ओटावा और नयी दिल्ली में कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया है।''

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को इस प्रकार के किसी भी मामले की सूचना कनाडा की स्थानीय पुलिस को देने की सलाह दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India raises issue of threat to Indians with Canada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे