Man Ki Baat में पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को याद कर कही यह बात, ओमीक्रोन से बचने की भी दी सलाह

By आजाद खान | Published: December 26, 2021 12:56 PM2021-12-26T12:56:15+5:302021-12-26T13:30:33+5:30

प्रधानमंत्री ने शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह और उनकी आखिरी चिट्ठी को याद करते हुए कहा कि कैप्टन ने पूरे देश को साहसी बनना सिखाया है।

india news mann ki baat year last edition highlights pm modi remember from covid 19 omicron to Group Captain Varun Singh | Man Ki Baat में पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को याद कर कही यह बात, ओमीक्रोन से बचने की भी दी सलाह

Man Ki Baat में पीएम मोदी ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को याद कर कही यह बात, ओमीक्रोन से बचने की भी दी सलाह

Highlightsओमीक्रोन से लेकर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शौर्य तक की चर्चा की।कहा- नए साल पर जिम्मेदारी की नई भावना के साथ प्रवेश करें।बताया नए वायरस को खत्म करने में हमारे वैज्ञानिक लगे हुए हैं।

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमारा देश संकल्प की शक्ति से हर समस्या का समाधान करने में सक्षम है। अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात में उन्होंने कहा कि देश के सामने कई चुनौतियां आईं, लेकिन लोगों ने उसको सफलतापूर्वक सामना किया। इस दौरान उन्होंने ओमीक्रोन से लेकर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शौर्य तक की चर्चा की।

नए साल पर फिर करेंगे मन की बात

आज की यह मन की बात इस साल की आखिरी मन की बात है। नए साल पर इसका नया सिलसिला शुरू होगा। उन्होंने कहा कि देश वासियों ने अपनी टीकाकरण मुहिम में "अभूतपूर्व सफलता" हासिल की है, लेकिन वायरस के नए स्वरूप के कारण सतर्क रहने की आवश्यकता है।

वैज्ञानिकों के सुझाव पर उठाएंगे कदम

कहा, "हमारे वैज्ञानिक इस नए ओमीक्रोन स्वरूप पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्हें हर रोज नए आंकड़े मिल रहे हैं और उनके सुझावों के आधार पर कदम उठाए जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हमारी सामूहिक ताकत कोरोना वायरस को हराएगी। हमें जिम्मेदारी की इस भावना के साथ 2022 में प्रवेश करना है।"

अच्छे काम करने की प्रतिज्ञा लेने की दी सलाह

उन्होंने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह और उनकी आखिरी चिट्ठी को याद करते हुए कहा कि कैप्टन ने पूरे देश को साहसी बनना सिखाया है। उन्होंने नए साल पर अच्छे काम करने की प्रतिज्ञा लेने और कोविड के साथ ओमीक्रॉन से भी बचने की बात कही है। बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने लिखा था कि "अगर वे एक भी छात्र को प्रेरित कर सके तो वह भी बहुत होगा।" लेकिन आज मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है। हालांकि उनका पत्र केवल छात्रों के लिए था, लेकिन उससे हमारे पूरे समाज को संदेश मिला है।

Web Title: india news mann ki baat year last edition highlights pm modi remember from covid 19 omicron to Group Captain Varun Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे