भारत ने बांग्लादेश में हुए नौका हादसे में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:22 IST2021-04-05T22:22:32+5:302021-04-05T22:22:32+5:30

India mourns the death of passengers in the ferry accident in Bangladesh | भारत ने बांग्लादेश में हुए नौका हादसे में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया

भारत ने बांग्लादेश में हुए नौका हादसे में यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल भारत ने ढाका के पास हुए एक नौका हादसे में यात्रियों की मौत को लेकर सोमवार को शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की शीतलाख्या नदी में 50 से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई।

घटना रविवार शाम नारायणगंज जिले में हुई जो राजधानी ढाका से करीब 16 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस घटना में यात्रियों की मौत पर शोक जताया।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, '' बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में हुए नौका हादसे में यात्रियों की मौत की खबर से हम दुखी हैं। बांग्लादेश की सरकार और शोकाकुल परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थना बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India mourns the death of passengers in the ferry accident in Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे