भारत ऊर्जा जरूरतों के लिए क्षेत्रीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए नेतृत्व कर रहा है: श्रृंगला

By भाषा | Updated: March 10, 2021 21:37 IST2021-03-10T21:37:38+5:302021-03-10T21:37:38+5:30

India leads to promote regional approach to energy needs: Shringla | भारत ऊर्जा जरूरतों के लिए क्षेत्रीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए नेतृत्व कर रहा है: श्रृंगला

भारत ऊर्जा जरूरतों के लिए क्षेत्रीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए नेतृत्व कर रहा है: श्रृंगला

नयी दिल्ली, 10 मार्च विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बुधवार को कहा कि भारत ऊर्जा जरूरतों के वास्ते क्षेत्रीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए नेतृत्व कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार को एक ऊर्जा केन्द्र के रूप में शामिल करने के लिए उप-क्षेत्र को बढ़ावा देने के वास्ते एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘विकास के लिए ऊर्जा की भूमिका महत्वपूर्ण है और हमारे क्षेत्र में, विशेष रूप से, विकसित क्षेत्र में त्वरित परिवर्तन के लिए भारी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है।’’

विकासशील देशों (आरआईएस) के लिए अनुसंधान और सूचना प्रणाली में दक्षिण एशिया ऊर्जा समूह (एसएजीई) के उद्घाटन के मौके पर अपने बयान में श्रृंगला ने कहा, ‘‘हमें जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से अवगत होने की आवश्यकता है।’’

श्रृंगला ने कहा, ‘‘इस पृष्ठभूमि में हम भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमा और भारत को एक ऊर्जा केंद्र के रूप में शामिल करने के लिए उप-क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे इसे पूर्ण बनाने के लिए श्रीलंका को भी जोड़ना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि पारंपरिक स्रोत, जल विद्युत, सौर, पवन या पेट्रोलियम उत्पाद के क्षेत्र में भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण को बढ़ावा देने पर भी काम कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऊर्जा को सस्ती, सुलभ और स्वच्छ बनाना होगा।’’

श्रृंगला ने कहा कि क्षेत्रीय और उप-क्षेत्रीय ऊर्जा एकीकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास' का एक रूप है जो हमारे पड़ोस तक फैला हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India leads to promote regional approach to energy needs: Shringla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे