टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के मामलों का अध्य्यन कर रहा है भारत

By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:47 IST2021-03-13T21:47:22+5:302021-03-13T21:47:22+5:30

India is studying cases of adverse effects after vaccination | टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के मामलों का अध्य्यन कर रहा है भारत

टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव के मामलों का अध्य्यन कर रहा है भारत

नयी दिल्ली, 13 मार्च ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके के खतरनाक दुष्प्रभावों को लेकर चिंताओं के बीच भारत कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके लगने के बाद सभी प्रतिकूल प्रभावों और मौत होने से जुड़े पहलुओं का मूल्यांकन कर रहा है। इस प्रक्रिया से जुड़े एक विशेषज्ञ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कुछ यूरोपीय देशों ने यह कहते हुए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है कि इससे कुछ लोगों के शरीर में रक्त के खतरनाक थक्के जम सकते हैं।

टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव (एईएफआई) से संबंधित राष्ट्रीय समिति के सलाहकार डॉक्टर एन के अरोड़ा ने कहा कि भारत में 234 लोगों पर टीके लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी मिली है। शुक्रवार तक इनमें से 71 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला और राज्य स्तर पर शुरुआती जांच में टीका और इन घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है।

उन्होंने कहा, ''समिति मौत होने के कारणों का अंतिम मूल्यांकन करने से पहले इन मामलों की पुन: समीक्षा कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is studying cases of adverse effects after vaccination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे