तानाशाही की तरफ अग्रसर हो रहा भारत : अफजाल अंसारी
By भाषा | Updated: March 12, 2021 19:45 IST2021-03-12T19:45:39+5:302021-03-12T19:45:39+5:30

तानाशाही की तरफ अग्रसर हो रहा भारत : अफजाल अंसारी
बलिया, 12 मार्च बहुजन समाज पार्टी के गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश लोकतांत्रिक व्यवस्था से हटकर तानाशाही व्यवस्था की तरफ अग्रसर हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रतसड़ कस्बे में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए बसपा सांसद शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए केंद्र की (नरेंद्र) मोदी सरकार पर जमकर हमला किया ।
उन्होंने दावा किया, ''मोदी सरकार की गलत कारगुजारियों के कारण भारत लोकतांत्रिक व्यवस्था से हटकर तानाशाही व्यवस्था की तरफ अग्रसर हो रहा है।''
उन्होंने कहा कि ''आज विश्व में भारत की चर्चा सकारात्मक बातों की बजाय नकारात्मक बातों को लेकर हो रही है तथा विश्व के फलक पर देश की प्रतिष्ठा खत्म हो रही है।''
अंसारी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण भारत पूरे विश्व में नौकरी गंवाने वाले राष्ट्रों में पहले स्थान पर पहुंच गया है । सांसद ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बिगड़ रही है तथा यह 164 वें स्थान पर हो गया है।''
उन्होंने पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए दावा किया कि भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद ममता बनर्जी की जबर्दस्त जीत होने जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।