स्विस बैंकों में धन रखने के मामले में भारत 74 वें स्थान पर फिसला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 1, 2019 07:58 AM2019-07-01T07:58:54+5:302019-07-01T07:58:54+5:30

स्विस बैंकों में रखे गए धन के मामले में पिछले साल भारत का स्थान 73वां था जबकि उससे पिछले साल यह 88वें पर था.

India drops down to 74th rank in money parked in Swiss banks | स्विस बैंकों में धन रखने के मामले में भारत 74 वें स्थान पर फिसला

प्रतीकात्मक फोटो

स्विस बैंकों में भारतीयों द्वारा रखे जाने वाले धन के मामले में भारत का स्थान एक पायदान नीचे फिसलकर 74वें स्थान पर आ गया है. जबकि ब्रिटेन अब भी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक द्वारा जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है.

दुनियाभर के लोगों ने जितना धन स्विटजरलैंड के बैंकों में जमा कराया है उसका मात्र 0.07 प्रतिशत धन ही भारतीयों का वहां जमा है. पिछले साल इस सूची में भारत का स्थान 73वां था जबकि उससे पिछले साल यह 88वें पर था.

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों का आकलन दिखाता है कि भारतीयों या भारतीय कंपनियों ने स्विस बैंकों में कम पैसा जमा कराया है. दुनियाभर के ग्राहकों द्वारा स्विस बैंकों में जमा कराए गए कुल धन का यह मात्र 0.07 प्रतिशत है. ब्रिटेन इस सूची में शीर्ष पर है.

साल 2018 के अंत तक ब्रिटेन के निवासियों या कंपनियों ने स्विस बैंकों में जमा कराए कुल विदेशियों के धन का करीब 26 प्रतिशत जमा किया है. ब्रिटेन के बाद इस सूची में क्रमश: अमेरिका, वेस्ट इंडीज, फ्रांस और हांगकांग का स्थान है.

शीर्ष पांच देशों द्वारा स्विस बैंक में जमा कराया गया धन कुल विदेशियों द्वारा जमा कराए गए धन के 50 प्रतिशत से अधिक है. जबकि टॉप 15 देशों की सूची में यह धन 75 प्रतिशत के आसपास पहुंच जाता है जबकि टॉप-30 की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है. टॉप -10 की सूची में बहमास, जर्मनी, लक्जमबर्ग, केमैन आईलैंड और सिंगापुर शामिल है.

Web Title: India drops down to 74th rank in money parked in Swiss banks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे