भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 86,432 नए मामले देश में दर्ज किए गए हैं। वहीं, इसी अवधि में 1089 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।
ये पहली बार है जब भारत में एक दिन में 85 हजार से अधिक कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं, ये लगातार तीसरा दिन भी है जब कोरोना के 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 40 लाख के पार हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40,23,179 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीज 8,46,395 है। वहीं, कोरोना से अब तक 31,07,223 लोग ठीक हो चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 69,561 हो गई है।
इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि देश में अब तक कोरोना के लिए 4,77,38,491 सैंपल की जांच हुई है। जांच के ये आंकड़े 4 सितंबर तक के हैं। इसमें कल यानी शुक्रवार को ही 10,59,346 टेस्ट हुए। ये लगातार तीसरा दिन है जब 10 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को 11 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की गई थी।
भारत में कोरोना की रफ्तार डराने वाली
वहीं, केवल 13 दिनों में कोविड-19 मरीजों की संख्या देश में 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई है। कोविड-19 मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि संक्रमितों की संख्या एक लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 59 दिन लगे।
आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है। भारत में 7 अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी जबकि 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख को पार कर गई।