2047 तक 10 गुना हो जाएगी देश की अर्थव्यवस्था: पीयूष गोयल

By संजय परोहा | Published: October 1, 2023 07:56 AM2023-10-01T07:56:18+5:302023-10-01T07:58:39+5:30

मध्य प्रदेश के चुनावी संग्राम को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा ।

india Country economy will grow 10 times by 2047 Piyush Goyal | 2047 तक 10 गुना हो जाएगी देश की अर्थव्यवस्था: पीयूष गोयल

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

जबलपुर: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश गौरव प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए हर दिन आगे बढ़ता मध्य प्रदेश विषय पर मध्य प्रदेश गौरव प्रतिष्ठा के प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया।

राज्यसभा में सदन के नेता एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम में पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह व  सांसद राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2047 तक हमारे देश की अर्थव्यवस्था 10 गुना तक हो जाएगी । यही कारण है कि पूरे विश्व में भारत के प्रति लोगों का विश्वास लगातार बढ़ा रहा है ।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब आगे चलकर भारत ही विश्व की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ने का काम करेगा ।

उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत पूरी तरह से गरीबी से मुक्त होगा और फिर पूरा विश्व देखेगा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज हर वर्ग तेजी से प्रगति की राह पर है और निर्यात के मामले में नए कीर्तिमान भारत ने बनाए हैं ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले देश का निर्यात 500 बिलीयन डॉलर जो कि अब बढ़कर 776 बिलीयन डॉलर देश का निर्यात हो गया है । मध्य प्रदेश के चुनावी संग्राम को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं को एक बार फिर एमपी और देश की जनता विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में हारने वाली है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान जी ने नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई दिशा दी गई है। 

Web Title: india Country economy will grow 10 times by 2047 Piyush Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे