नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 86 हजार 498 नए केस सामने आए हैं। देश में 63 दिन बाद पहली बार कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 1 लाख से कम नए मामले सामने आए है। साथ ही पिछले 66 दिन में ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम अब 4.62 प्रतिशत पर है।
इस बीच हालांकि 2123 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर साढ़े तीन लाख के पार हो गई है। ताजा अपडेट के अनुसार देश में अब तक 3 लाख 51 हजार 309 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि देश में पिछले साल से अब तक कोरोना के कुल 2 करोड़ 89 लाख 96 हजार 473 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 2 करोड़ 73 लाख 41 हजार 462 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
कोरोना एक्टिव मामले 14 लाख से कम हुए
पिछले 24 घंटे में 1 लाख 82 हजार 282 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 14 लाख से घटकर 13 लाख 3 हजार 702 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में 97,907 की कमी आई है।
भारत में ये लगातार 26वां दिन भी है जब संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित हो रहे लोगों से ज्यादा है। वहीं, रिकवरी रेट और बढ़कर 94.29 प्रतिशत पहुंच गया है। इस बीच देश में अब तक 23 करोड़ 61 लाख 98 हजार 726 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि अभी तक देश में कुल 36 करोड़ 82 लाख 7 हजार 596 टेस्ट कोरोना के लिए किए गए हैं। इसमें 18 लाख 73 हजार 485 सैंपल्स की टेस्टिंग 7 जून को की गई।
देश में जिन पांच राज्यों में सबसे अधिक नए मामले सामने आए उसमें तमिलनाडु अभी शीर्ष पर है। तमिलनाडु में 24 घंटे में 19448 केस आए हैं। वहीं कर्नाटक में 11958, महाराष्ट्र में 10219, केरल में 9313 और ओडिशा में 6118 मामले मिले हैं।
वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौत तमिलनाडु में हुई। यहां 351 लोगों की जान सोमवार को कोरोना ने ले ली। वहीं कर्नाटक नें 340 लोगों की मौत हुई। देश में नए मामलें में 65.95 प्रतिशत केस इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं। केवल तमिलनाडु से ही अकेले 22.48 प्रतिशत नए केस मिले हैं।