नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 67 हजार 208 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 2330 लोगों की मौत महामारी की वजह से इस अवधि में हो गई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 81 हजार 903 हो गई है। वहीं कल के अपडेट के मुकाबले आज नए केस में मामूली वृद्धि है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव मामले अब घटकर 8 लाख 26 हजार 740 रह गए हैं। 71 दिन दिन बाद देश में ये सबसे कम एक्टिव केस हैं। वहीं 26 करोड़ 55 लाख 19 हजार 251 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 3 हजार 570 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कुल डिस्चार्च हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 84 लाख 91 हजार 670 पहुंच गई है। वहीं अब तक कुल 2 करोड़ 97 लाख 313 लोग देश में कोरोना से पिछले साल से अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.93 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत है। ये लगातार 10वां दिन है जब संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 5 प्रतिशत से कम 3.99 प्रतिशत पर है।