नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 44230 नए मामले सामने आए हैं। ये लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण के 40 हजार से अधिक केस देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 555 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है।
भारत में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 4 लाख 23 हजार 217 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस भी बढ़े हैं। देश में एक्टिव कोरोना केस अब बढ़कर 4 लाख 5 हजार 155 हो गए हैं। वहीं, कोरोना वैक्सीन की 45 करोड़ 60 लाख 33 हजार 754 डोज भी देश में लोगों को लगाई जा चुकी है।
इस बीच 42 हजार 360 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अभी तक तीन करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
भारत में जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, उसमें केरल एक बार फिर शीर्ष पर है। केरल में 22064 नए मामले एक दिन में देखने को मिले हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 7242 केस सामने आए हैं।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2107 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटर में 2052 केस और तमिलनाडु में 1859 नए मामले सामने आए हैं। कुल मिलाकर 79.85 प्रतिशत नए केस इन पांच राज्यों से ही सामने आए हैं। इसमें अकेले केरल से 49.88 प्रतिशत केस हैं।
वहीं, मृतकों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई है। यहां 190 और लोगों की जान चली गई है। वहीं, केरल में गुरुवार को कोरोना से 128 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा कर्नाटक में 35 लोगों की मौत हुई जबकि तमिलनाडु में महामारी ने 28 और लोगों की जान ले ली। असम और आंध्र प्रदेश में 20-20 लोगों की मौत कल हुई।