भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16475 हो गई है। वहीं, देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या भी अब 5 लाख 48 हजार के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार (29 जून) को जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
वहीं, इसी अवधि में 19459 मामले सामने आए हैं। ये लगातार दूसरा दिन है जब देश में कोरोना के 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 210120 है जबकि 321722 मरीज ठीक/डिस्टार्ज हुए हैं। देश में पिछले 24 घंट में 12,010 लोग संक्रमण मुक्त भी हैं। देश में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या अब 548318 हो चुकी है।
वहीं, इंडियन काउंसिल और मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि 28 जून तक देश में 83,98,362 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसमें 28 तारीख यानी रविवार को 1,70,560 सैंपल टेस्ट किए गए। इस बीच कर्नाटक में कोरोना मामलों में वृद्धि ने भी चिंता पैदा कर दी है। बेंगलुरु में 5 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं। बेंगलुरु में 23 जून तक 1556 कोरोना संक्रमण के मामले थे जो 28 जून तक बढ़कर 3419 हो चुके हैं। ये संख्या कर्नाटक के कुल कोरोना संक्रमण केसों का 25.92 फीसदी है।
महाराष्ट्र और दिल्ली के हालात सबसे ज्यादा खराब
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 164626 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 7429 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 70622 है जबकि 86575 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नये मामले रविवार को सामने आए थे। साथ ही कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत हो गई।
वहीं दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 83 हजार के आंकड़े को पार कर गई जबकि मृतक संख्या 2,623 तक पहुंच गई। यहां 24 घंटे में 65 लोगों की और मौत हुई। दिल्ली में 23 जून को अब तक एक ही दिन में सबसे अधिक 3,947 मामले सामने आए थे।