नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 2.55 लाख नए केस सामने आए हैं। कल के मुकाबले नए मामलों की संख्या करीब 16 प्रतिशत (50,190) कम है। हालांकि, इस अवधि में 614 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 90 हजार 462 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर में भी कमी आई है। यह कल के 20.75 प्रतिशत से कम होकर 15.52 प्रतिशत हो गया है। साप्ताहित संक्रमण दर अभी 17.17 प्रतिशत है। ताजा आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मामले कम हुए हैं। देश में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अभी 22 लाख 36 हजार 842 है। कल के मुकाबले ये 12 हजार 493 कम हुआ है।
24 घंटे में 2.67 लाख से ज्यादा हुए ठीक
भारत में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 67 हजार 753 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। ऐसे में अब तक 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 मरीज देश में कोरोना को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट में मामूली सुधार हुआ है और ये बढ़कर 93.15 प्रतिशत हो गया है।
वहीं, देश में अब तक 162 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज भी लगाई जा चुकी है। भारत में सोमवार को 62 लाख 29 हजार 956 डोज वैक्सीन की दी गई। साथ ही 16 लाख 49 हजार 108 कोरोना सैंपल की जांच भी कल की गई।
बता दें कि कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 46,426 नए मामले सामने आए 32 और रोगियों की मौत हो गई। इससे पहले राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50,210 मामले सामने आए थे। इसके अलावा महाराष्ट्र में 28,286 केस मिले। दिल्ली में 5 हजार से कुछ अधिक नए मामले सामने आए।