भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 75 लाख के करीब पहुंच गए हैं। इस बीच राहत की बात ये है कि नए मामलों में फिलहाल कोई अप्रत्याशित उछाल देखने को नहीं मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालये के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 61,871 नए मामले पूरे देश में सामने आए हैं। हालांकि, इसी अवधि में मृतकों की संख्या जरूर एक बार फिर एक हजार से ऊपर चली गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1033 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इसी के साथ अब तक देश में कुल 1,14,031 लोग अपनी जान कोरोना के कारण गंवा चुके हैं। भारत में फिलहाल कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 74,94,552 है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 7,83,311 है। देश में अब तक 65,97,210 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में ही 72615 लोग बीमारी से ठीक हुए। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में अब तक कोरोना के लिए 9,42,24,190 सैंपल के टेस्ट हो चुके हैं। ये आंकड़े 17 अक्टूबर तक के हैं। इसमें कल यानी शनिवार को ही 9,70,173 सैंपल के टेस्ट किए गए।
देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शनिवार को 10,259 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 250 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में संक्रमण के कुल मामले 15,86,321 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 41,965 पर पहुंच गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,85,270 है।
वहीं, दिल्ली में कोविड-19 से शनिवार को 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,981 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,259 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 3.27 लाख से अधिक हो गई है। कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,184 नए मामले सामने आए और 71 लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,58,574 पहुंच गई जबकि मृतकों की संख्या 10,427 हो गई। राज्य में अब तक कुल 6,37,481 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कुल नए मामलों में से 3,371 मामले केवल बेंगलुरु शहर के हैं।