नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी से कमी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 में संक्रमण के 60471 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 75 दिनों में कोरोना के एक दिन में ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं इसी अवधि में 2726 लोगों की मौत भी हो गई है। इन सबके बीच 1 लाख 17 हजार 525 लोग कोरोना से इस दौरान ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 3 लाख 77 हजार 31 हो गई है। वहीं राहत की बात ये है कि एक्टिव केस अब घटकर 9 लाख 13 हजार 378 रह गए हैं।
ताजा अपडेट के अनुसार भारत में पिछले साल से अब तक कुल दो करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसमें 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 इस महामारी से उबर भी चुके हैं। वहीं अब तक कुल 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 72 लोगों को कोरोना का टीका देश में लगाया जा चुका है।
देश में दैनिक संक्रमण दर 4 प्रतिशत से कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 प्रतिशत पहुंच गया है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी घटकर 5 प्रतिशत से अब कम हो गया है। ताजा साप्ताहिक संक्रमण दर अब 4.39 प्रतिशत है।
वहीं, दैनिक संक्रमण दर और कम होकर 3.45 प्रतिशत रह गया है। ये लगातार 8वां दिन है जब दैनिक संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम पर बना हुआ है।
देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले तमिलनाडु से सामने आए हैं। यहां 12772 केस मिले हैं। वहीं महाराष्ट्र से 8129, केरल से 7719, कर्नाटक से 6835 और आंध्र प्रदेश से 4549 नए मामले मिले हैं। इन्हीं पांच राज्यों से एक दिन में सबसे अधिक नए केस सामने आए हैं।