कोरोना का कहर! एक दिन में रिकॉर्ड 2.34 लाख से अधिक नए केस, 1341 लोगों की गई जान

By विनीत कुमार | Published: April 17, 2021 09:55 AM2021-04-17T09:55:58+5:302021-04-17T10:21:48+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोरोना के लगातार तीसरे दिन दो लाख से अधिक नए केस आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब देश में 16 लाख के पार हो गई है।

India coronavirus 17 April update 2,34,692 new Covid 19 cases and 1,341 deaths in 24 hrs | कोरोना का कहर! एक दिन में रिकॉर्ड 2.34 लाख से अधिक नए केस, 1341 लोगों की गई जान

भारत में लगातार तीसरे दिन 2 लाख से अधिक नए केस (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 2 लाख 34 हजार से अधिक नए मामलेपिछले 24 घंटे में 1341 लोगों की मौत, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1लाख 75 हजार के पारभारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या भी 16 लाख के पार हो गई है, 11 करोड़ लोगों को लगाई गई है वैक्सीन

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 2 लाख 34 हजार 692 नए केस सामने आए हैं। ये पहली बार है जब एक दिन में कोरोना के इतने अधिक नए केस आए हैं। वहीं, ये लगातार तीसरा दिन भी है जब कोरोना के दो लाख से अधिक केस भारत में मिले हैं। 

इसी के साथ देश में अब तक कुल एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें हालांकि एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 23 हजार 354 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

कोरोना से 24 घंटे में भारक में 1341 लोगों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से देश में 1341 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1 लाख 75 हजार 649 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब 16 लाख के पार हो गई है। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 16,79,740 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। वहीं, अब तक 11 करोड़ 99 लाख 37 हजार 641 लोगों को कोरोना टीका भारत में लगाया जा चुका है।

महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए। ये अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। 

राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले राज्य में 11 अप्रैल को सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए थे। उसके बाद 15 अप्रैल को राज्य में 61,695 मामले आए थे।

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को 19,486 नए मामले सामने आये और इस महामारी से 141 और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में एक दिन की संक्रमितों की यह अब तक सर्वाधिक संख्या है।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 27,426 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 103 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों की कुल संख्या 9,583 हो गई है। बिहार में भी 6 हजार से अधिक नए कोरोना केस शुक्रवार को मिले। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: India coronavirus 17 April update 2,34,692 new Covid 19 cases and 1,341 deaths in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे