भारत ने सऊदी तेल संयंत्र पर मिसाइल हमले की निंदा की

By भाषा | Published: December 1, 2020 11:01 PM2020-12-01T23:01:39+5:302020-12-01T23:01:39+5:30

India condemns missile attack on Saudi oil plant | भारत ने सऊदी तेल संयंत्र पर मिसाइल हमले की निंदा की

भारत ने सऊदी तेल संयंत्र पर मिसाइल हमले की निंदा की

नयी दिल्ली, एक दिसंबर भारत ने मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में अरामको तेल कंपनी की इकाई को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत इस तरह के हमलों के खिलाफ सऊदी अरब की सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा,‘‘हम 23 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में सऊदी अरामको तेल संयंत्र को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करते हैं। हम ऐसे किसी भी हमले के खिलाफ सऊदी अरब की सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता के साथ खड़े हैं।”

श्रीवास्तव इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

पिछले साल भी कई सऊदी तेल इकाइयों पर ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल कर हमला किया गया था।

यमन के हुथी अलगाववादियों ने पिछले हफ्ते हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India condemns missile attack on Saudi oil plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे