भारत, चीन जल्द ही कमांडर स्तर की 10वें दौर की वार्ता के लिए सहमत हुए: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: January 28, 2021 23:32 IST2021-01-28T23:32:18+5:302021-01-28T23:32:18+5:30

India, China soon agree for 10th round of commander level talks: Ministry of External Affairs | भारत, चीन जल्द ही कमांडर स्तर की 10वें दौर की वार्ता के लिए सहमत हुए: विदेश मंत्रालय

भारत, चीन जल्द ही कमांडर स्तर की 10वें दौर की वार्ता के लिए सहमत हुए: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 28 जनवरी पूर्वी लद्दाख में सैनिकों की वापसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के वास्ते भारत और चीन जल्द ही कमांडर स्तर की 10वें दौर की वार्ता आयोजित करने पर सहमत हुए है। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सीमा गतिरोध को लेकर भारत और चीन पिछले सप्ताह हुई सैन्य स्तर की 9वें दौर की बातचीत में सैनिकों की जल्द वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाने और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में हालात को नियंत्रण एवं स्थिर करने के वास्ते प्रभावी प्रयास करने पर सहमत हुए थे।

पिछले दौर की बातचीत के संयुक्त बयान का हवाला देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा, '' यह कहा गया कि दोनों पक्ष संबंधित देशों के नेताओं की महत्वपूर्ण सहमति का पालन करने और वार्ता की गति बनाए रखने को लेकर राजी हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, China soon agree for 10th round of commander level talks: Ministry of External Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे