INDIA bloc: ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक जल्द, तेजस्वी यादव ने कहा-ईडी, सीबीआई एनडीए अलायंस

By एस पी सिन्हा | Published: January 3, 2024 03:40 PM2024-01-03T15:40:14+5:302024-01-03T15:41:44+5:30

INDIA bloc: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगली बैठक को लेकर घटक दलों के नेताओं के बीच विचार-विमर्श जारी है।

INDIA bloc Next meeting of 'India' alliance soon Tejashwi Yadav said ED, CBI NDA Alliance nitish kumar lalu yadav | INDIA bloc: ‘इंडिया’ गठबंधन की अगली बैठक जल्द, तेजस्वी यादव ने कहा-ईडी, सीबीआई एनडीए अलायंस

file photo

Highlightsबैठक में कुछ प्रमुख निर्णय लिये जाने की उम्मीद जताई जा रही है।बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किये जाने की संभावना जताई गई है।तारीख और तौर-तरीकों के संबंध में चर्चा हुई है।

INDIA bloc: इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं की वर्चुअल बैठक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फिलहाल इस तरह की किसी भी बैठक से इनकार कर दिया और कहा कि बैठक कब और कहां होगी फिलहाल यह तय नहीं है, सभी दलों के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि अभी सब लोगों से बात हुई है।

बैठक कब होगी कैसे होगी यह भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, ईडी के द्वारा शिकंजा कसता देख तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई का एनडीए का साथ अलायंस है और वे सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि ईडी और सीबीआई की कार्रवाई न तो पहली बार है और ना ही अंतिम बार है, ये तो होना ही था सभी को पता है।

चुनाव तक ये सिलसिला तो चलता ही रहेगा। देश में जो भी जांच एजेंसियां हैं सभी दबाव में काम कर रही हैं। अब इसपर बार बार सफाई देने का कोई मतलब नहीं रह गया है। अब तो सारा एजेंसी यूज टू हो गया है। इन लोगों को अपना काम छोड़कर पॉलिटिकल काम करना है। ये तो एक तरह से एनडीए का एलायंस ही न है। एनडीए में तो कोई बड़ी पार्टी है नहीं तो मेजर पार्टी यही लोग न हैं।

उन्होंने कहा कि मीडिया के द्वारा सिर्फ तीन चीज पूछे जाते हैं- हिंदू, मुस्लिम और जांच एजेंसी। और कोई मुद्दा है ही नहीं। चुनाव आएगा तो इस तरह के मुद्दे हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद आते रहेंगे। सीएए का लागू होने पर उन्होंने कहा कि जब तक कुछ आ नहीं जाता है हाउस में तब तक इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती कभी-कभी कुछ होता है कि गुब्बारा उड़ा दिया जाता है लेकिन कुछ निकलता नहीं है।

तेजस्वी से जब पूछा गया की राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने जाएंगे आपको निमंत्रण मिला है क्या उन्होंने कहा कि हमारे घर में ही मंदिर है अभी तो मैं तिरुपति बालाजी से ही आया हूं। मुंडन भी तिरुपति बालाजी के यहां से करा कर आएं हैं। वहीं तेजस्वी यादव से पूछा गया कि पीएम मोदी, जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह बिहार आ रहे हैं इसको लेकर क्या कहेंगे? इस सावल से तेजस्वी बचते दिखे।

Web Title: INDIA bloc Next meeting of 'India' alliance soon Tejashwi Yadav said ED, CBI NDA Alliance nitish kumar lalu yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे