INDIA Bloc Leaders Protest: नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई, राहुल गांधी ने कहा- थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 22, 2023 01:19 PM2023-12-22T13:19:50+5:302023-12-22T13:20:36+5:30

INDIA Bloc Leaders Protest: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी धरनास्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। 

INDIA Bloc Leaders Protest more hatred BJP spreads, the more love and brotherhood INDIA parties will spread: Rahul Gandhi at oppn's protest at Jantar Mantar see video | INDIA Bloc Leaders Protest: नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई, राहुल गांधी ने कहा- थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए, देखें वीडियो

photo-ani

Highlights60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया गया है।‘इंडिया’ गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा।आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई... वे अंदर कैसे आए?

INDIA Bloc Leaders Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया। INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी धरनास्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन में कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित किए गए सांसद हिंदुस्तान की जनता की आवाज हैं, ये सिर्फ इनका अपमान नहीं किया गया है, बल्कि 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद किया गया है। भाजपा जितनी नफरत फैलाएगी, ‘इंडिया’ गठबंधन उतनी ही मोहब्बत, भाईचारा और एकता फैलाएगा।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए। जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई... वे अंदर कैसे आए?

संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए?... उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी!... इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।" हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप नफरत फैलाओगे, INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा।"

Web Title: INDIA Bloc Leaders Protest more hatred BJP spreads, the more love and brotherhood INDIA parties will spread: Rahul Gandhi at oppn's protest at Jantar Mantar see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे