नयी दिल्ली, सात अप्रैल भारत और बहरीन ने तेल और गैस क्षेत्र, स्वास्थ्य और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ़ करने पर बुधवार को सहमति जतायी। साथ ही, द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।
दोनों देशों ने तीसरे भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग (एचजेसी) वार्ता के दौरान संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
भारत के दौरे पर आए बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुललतीफ बिन राशिद अल जयानी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एचजेसी की सह अध्यक्षता की।
विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और पिछले कुछ वर्षों में हुई प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।