भारत ने मुक्त, समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:55 IST2021-11-23T20:55:39+5:302021-11-23T20:55:39+5:30

India advocates a free, inclusive Indo-Pacific region | भारत ने मुक्त, समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

भारत ने मुक्त, समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र की वकालत की

नयी दिल्ली, 23 नवंबर भारत ने मंगलवार को कहा कि वह खुले, मुक्त एवं समावेशी तथा कानून आधारित हिन्द प्रशांत क्षेत्र का पक्षधर है, जहां क्षेत्र के सभी देशों की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) रीवा गांगुली दास ने कहा कि नौवहन सुरक्षा को लेकर समग्र रुख वैध गतिविधियों को सुरक्षा एवं समर्थन प्रदान करेगा, साथ ही पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक खतरों का मुकाबला भी करेगा।

दास नौवहन सुरक्षा सहयोग पर 5वीं पूर्व एशिया शिखर बैठक को संबोधित कर रही थीं।

पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) समूह में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, रूस सहित आसियान के 10 सदस्य देश शामिल हैं ।

दास ने कहा, ‘‘ भारत खुले, मुक्त एवं समावेशी तथा कानून आधारित हिन्द प्रशांत क्षेत्र का पक्षधर है, जहां क्षेत्र के सभी देशों की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो, शांतिपूर्ण ढंग से विवादों का निपटारा हो, बल प्रयोग से बचा जाए और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन किया जाए।’’

उन्होंने कहा कि भारत की हिन्द प्रशांत पहल (आईपीओआई) इसी सोच पर आधारित है और यह मुक्त एवं बिना कोई संधि के आगे बढ़ाने वाली पहल है और इसमें किसी संस्थागत ढांचे के सृजन की बात नहीं कही गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India advocates a free, inclusive Indo-Pacific region

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे