भारत ने अफगानिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को वापस आने की सलाह दी
By भाषा | Updated: August 10, 2021 18:39 IST2021-08-10T18:39:16+5:302021-08-10T18:39:16+5:30

भारत ने अफगानिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों को वापस आने की सलाह दी
नयी दिल्ली, 10 अगस्त भारत ने अफगानिस्तान में रहने वाले अपने सभी नागरिकों को वहां हिंसा में बड़े पैमाने पर वृद्धि को देखते हुए देश से वाणिज्यिक हवाई सेवाएं बंद होने से पहले स्वदेश के लिए तत्काल यात्रा की व्यवस्था करने की मंगलवार को सलाह दी।
नए परामर्श में काबुल में भारतीय दूतावास ने अफगानिस्तान में काम कर रही भारतीय कंपनियों को देश से हवाई यात्रा सेवाओं को बंद करने से पहले अपने भारतीय कर्मचारियों को परियोजना स्थलों से तुरंत वापस लाने की सलाह दी। दूतावास ने कहा कि 29 जून और 24 जुलाई को जारी सुरक्षा परामर्श अब भी बरकरार है।
दूतावास ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हिंसा बढ़ी है, कई प्रांतों और शहरों में वाणिज्यिक हवाई यात्रा सेवाएं बंद हो रही हैं।’’ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल करीब 1500 भारतीय अफगानिस्तान में रह रहे हैं।
दूतावास ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान में काम कर रही भारतीय कंपनियों को हवाई यात्रा सेवाओं के बंद होने से पहले अफगानिस्तान में परियोजना स्थलों से अपने भारतीय कर्मचारियों को तुरंत वापस बुलाने की सलाह दी जाती है।’’ दूतावास ने परामर्श में कहा, ‘‘अफगानिस्तान में अफगान या विदेशी कंपनियों के लिए काम करने वाले भारतीय नागरिकों को तुरंत अपने नियोक्ता से अनुरोध करना चाहिए कि वे परियोजना स्थलों से भारत की यात्रा की सुविधा प्रदान करें।’’ दूतावास ने कहा कि यह सलाह उन भारतीय पत्रकारों के लिए भी लागू है, जो अफगानिस्तान में ताजा घटनाक्रम को कवर करने के लिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।