‘लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, झांसी, गाजियाबाद तथा गोरखपुर में कोविड-19 बिस्तर बढ़ाएं’

By भाषा | Published: December 8, 2020 04:26 PM2020-12-08T16:26:06+5:302020-12-08T16:26:06+5:30

'Increase Kovid-19 beds in Lucknow, Meerut, Varanasi, Kanpur Nagar, Jhansi, Ghaziabad and Gorakhpur' | ‘लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, झांसी, गाजियाबाद तथा गोरखपुर में कोविड-19 बिस्तर बढ़ाएं’

‘लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, झांसी, गाजियाबाद तथा गोरखपुर में कोविड-19 बिस्तर बढ़ाएं’

लखनऊ,आठ दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, झांसी, गाजियाबाद तथा गोरखपुर जनपदों में कोविड-19 के बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा अथवा टीका उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक सतर्कता ही बचाव है। उन्होंने कहा कि टीम-11 द्वारा पूरे समन्वय के साथ बेहतर परिणाम दिए गए हैं। कार्य की गति को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए।

आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन ‘कोल्ड चेन’ (नियत तापमान पर रखने की व्यवस्था) को पल्स पोलियो वैक्सीन के लिये बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर तैयार किया जाए, साथ ही, कोराना वैक्सीन के लिये स्थापित किये जा रहे भंडारण केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Increase Kovid-19 beds in Lucknow, Meerut, Varanasi, Kanpur Nagar, Jhansi, Ghaziabad and Gorakhpur'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे