राजस्थान कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते की दरों में बढ़ोतरी

By भाषा | Published: July 21, 2021 07:18 PM2021-07-21T19:18:38+5:302021-07-21T19:18:38+5:30

Increase in the rates of house rent allowance of Rajasthan employees | राजस्थान कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते की दरों में बढ़ोतरी

राजस्थान कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते की दरों में बढ़ोतरी

जयपुर, 21 जुलाई राजस्थान सरकार ने देय महंगाई भत्ते की दर के 25 प्रतिशत से अधिक होने पर राज्य कर्मचारियों के मकान किराये भत्ते में दो प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर देय ‘वाई’ श्रेणी के शहरों में मकान किराये भत्ते को 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने तथा ‘जेड’ श्रेणी के शहरों में यह भत्ता आठ प्रतिशत से बढ़ाकर नौ प्रतिशत करने की स्वीकृति दी है।

इसके अनुसार मकान किराये भत्ते में यह बढ़ोतरी एक जुलाई, 2021 से लागू होगी। राज्य सरकार इस पर 400 करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय भार वहन करेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया गया है। महंगाई भत्ते की दर के 25 प्रतिशत की सीमा से अधिक होने पर सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन के संबंध में वित्त विभाग के 30 अक्टूबर, 2017 के आदेश के अनुरूप मकान किराये भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव को यह मंजूरी दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in the rates of house rent allowance of Rajasthan employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे