उत्तराखंड में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े पामेटम का उद्घाटन

By भाषा | Updated: September 26, 2021 19:39 IST2021-09-26T19:39:22+5:302021-09-26T19:39:22+5:30

Inauguration of North India's largest palmetum made in Uttarakhand | उत्तराखंड में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े पामेटम का उद्घाटन

उत्तराखंड में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े पामेटम का उद्घाटन

देहरादून, 26 सितंबर हल्द्वानी में रविवार को उत्तराखंड के पहले और उत्तर भारत के सबसे बड़े पामेटम का उद्घाटन किया गया।

पामेटम, पेड़ की किस्म 'पाम' की बागबानी करने का स्थान है।

पामेटम का उद्घाटन कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल के वनस्पति विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर ललित तिवारी द्वारा किया गया।

मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तराखंड वन विभाग की शोध शाखा द्वारा केंद्र सरकार की कैम्पा योजना के तहत विकसित यह पामेटम करीब तीन एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस पामेटम को तीन साल में करीब 16 लाख रुपये की लागत से विकसित किया गया है।

यहां पाम की 100 विभिन्न प्रजातियां हैं जिनमें से 20 प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर या खतरे में पहुंच चुकी श्रेणी में आती हैं। पामेटम में मौजूद ताकील पाम उत्तराखंड में पाई जाने वाली स्थानीय प्रजाति है।

चतुर्वेदी ने बताया कि यह पाम की एकमात्र ऐसी प्रजाति है जो शून्य से नीचे तापमान में भी जीवित रह सकती है और उत्तराखंड जैवविविधता बोर्ड ने इसे खतरे की स्थिति में पहुंच चुकी प्रजाति घोषित किया हुआ है।

पामेटम को स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न पाम प्रजातियों के संरक्षण को बढावा देना, उनके बारे में और अनुसंधान करना तथा उनके महत्व और पारिस्थितिकीय भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाना है।

चतुर्वेदी ने बताया कि पाम वृक्षों से कई तरह के खाद्य पदार्थ जैसे नारियल, खजूर, सुपारी और पाम तेल प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, इनडोर और आउटडोर सजावट में भी इनका खास महत्व है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inauguration of North India's largest palmetum made in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे