28 मई को दिल्ली के इन इलाकों से जाने से बचें, कुछ सड़कों पर यातायात रोकने का फैसला, एडवाइजरी भी जारी की गई
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 27, 2023 04:26 PM2023-05-27T16:26:22+5:302023-05-27T16:27:51+5:30
28 मई के दिन सुबह साढ़े 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुछ इलाकों में केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।
नई दिल्ली: 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस बड़े आयोजन को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। नए संसद भवन का उद्घाटन के दौरान कई बड़ी हस्तियां जुटेंगीं। किसी भी प्रकार की अनचाही घटना से बचने के लिए और गणमान्य लोगों की सुरक्षा के लिए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने कुछ सड़कों पर यातायात रोकने का फैसला किया है। इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की गई है।
28 मई के दिन सुबह साढ़े 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक कुछ इलाकों में केवल सार्वजनिक परिवहन वाहनों, सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।
इन रास्तों से जाने से बचें
28 मई को मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड गोलचक्कर(आर/ए), तालकटोरा, बाबा खड़क सिंह मार्ग, आर/ए गोल डाक खाना, अशोक रोड, आर/ए पटेल चौक, अशोक रोड, आर/ए विंडसर प्लेस, जनपथ, आर/ए एमएलएनपी से घिरा क्षेत्र, अकबर रोड, आर/ए गोल मेथी, अकबर रोड, आर/ए जीकेपी, तीन मूर्ति मार्ग, आर/ए तीन मूर्ति और मदर टेरेसा सेरेसेंट रोड यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। इन रास्तों से केवल सिविल सेवा के उम्मीदवारों, वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को इस क्षेत्र के भीतर आने-जाने की अनुमति होगी।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) May 27, 2023
In view of the inauguration of New Parliament Building on May 28, 2023, special traffic arrangements will be in place for smooth conduct of the functions. Kindly follow the advisory to avoid any inconvenience.#DPTrafficAdvisorypic.twitter.com/XW1ogsXhz1
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि इस दौरान यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें। परीक्षा में शामिल होने वाले लोगों के लिए दिल्ली पुलिस कहा है कि वह थोड़ा ज्यादा समय लेकर घर से निकले।
बता दें कि दिल्ली पुलिस को संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन की भी आशंका है। इसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के साथ ही इस बात का ध्यान भी रखा जा रहा है कि कोई अवांछित गतिविधि न होने पाए।