पुलिसकर्मी की हत्या का आरोपी इनामी बदमाश बागपत में मुठभेड़ में मारा गया

By भाषा | Updated: February 3, 2021 12:41 IST2021-02-03T12:41:42+5:302021-02-03T12:41:42+5:30

Inami miscreant accused of killing policeman killed in encounter in Baghpat | पुलिसकर्मी की हत्या का आरोपी इनामी बदमाश बागपत में मुठभेड़ में मारा गया

पुलिसकर्मी की हत्या का आरोपी इनामी बदमाश बागपत में मुठभेड़ में मारा गया

बागपत (उप्र), तीन फरवरी पिछले साल एक पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में वांछित बदमाश जावेद मुठभेड़ में मारा गया। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया।

बडौत कोतवाली के प्रभारी पुलिस निरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस की टीम बिनौली रोड पर जांच कर रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही एक सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस पर गोलियां चलाते हुए भागने लगा।

उन्होंने बताया कि बागपत पुलिस ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के साथ मिलकर यह अभियान चलाया।

शर्मा ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में जावेद गोली लगने से घायल हो गया। जावेद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से एक पिस्तौल, नौ एमएम की कारबाइन, तथा गोलियां बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि जावेद ने ही पिछले साल अक्टूबर में सिंघावली थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की हत्या कर दी थी।

यह घटना उस वक्त हुई थी जब मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के डालूहेड़ा गांव निवासी मनीष दिल्ली से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। इस घटना में जावेद वांछित था। मेरठ पुलिस ने उस पर एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया था।

जावेद के विरूद्ध दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में लूट एवं हत्या के करीब 19 आपराधिक मामले दर्ज थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inami miscreant accused of killing policeman killed in encounter in Baghpat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे