यादवपुर विवि में छात्रों ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेरा, काले झंडे दिखाए, राज्यपाल ने कहा- घेराव किया जाना गंभीर मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 07:34 PM2019-09-19T19:34:10+5:302019-09-19T19:34:10+5:30

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव से कहा है कि जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बाबुल सुप्रियो का घेराव करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करें। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव राज्य में कानून प्रवर्तन एजेंसी की छवि पर नकारात्मक असर डालता है।

In Yadavpur University, students surrounded the Union Minister Babul Supriyo, showed black flags, the Governor said - 'siege is a serious matter | यादवपुर विवि में छात्रों ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेरा, काले झंडे दिखाए, राज्यपाल ने कहा- घेराव किया जाना गंभीर मामला

धनखड़ ने कहा कि यादवपुर विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अन्य का घेराव किया जाना गंभीर मामला है।

Highlightsसुप्रियो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने के लिए विश्वविद्यालय आए थे।मंत्री अभी कैंपस में ही रुके हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनकी कार का रास्ता रोक दिया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह द्वारा केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव किया जाना एक गंभीर मुद्दा है।

उन्होंने घटना के संबंध में राज्य के मुख्य सचिव को तुरंत कदम उठाने को कहा है। मुख्य सचिव मलय डे ने विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल को आश्वस्त किया कि शहर के पुलिस आयुक्त को फौरन मामले पर गौर करने का निर्देश दिया गया है।

यादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के एक समूह ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का घेराव किया और उन्हें काले झंडे दिखाए। सुप्रियो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करने के लिए विश्वविद्यालय आए थे। मंत्री अभी कैंपस में ही रुके हैं, क्योंकि प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनकी कार का रास्ता रोक दिया।

धनखड़ ने कहा कि यादवपुर विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अन्य का घेराव किया जाना गंभीर मामला है । राजभवन सूत्रों ने बताया कि धनखड़ ने राज्य के मुख्य सचिव मलय डे से बात की और यादवपुर विश्वविद्यालय में हालात पर काबू के लिए तुरंत कदम उठाने को कहा। मुख्य सचिव ने त्वरित कदम के बारे में आश्वस्त किया और संकेत दिया कि इस संबंध में शहर के पुलिस आयुक्त को शुरूआती निर्देश दे दिए गए हैं। 

Web Title: In Yadavpur University, students surrounded the Union Minister Babul Supriyo, showed black flags, the Governor said - 'siege is a serious matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे