पश्चिम बंगाल में रेलगाड़ी के पहियों से निकली चिंगारी और धुंआ, यात्री घबराए

By भाषा | Published: June 4, 2021 02:40 PM2021-06-04T14:40:20+5:302021-06-04T14:40:20+5:30

In West Bengal, sparks and smoke emanated from the wheels of the train, passengers panic | पश्चिम बंगाल में रेलगाड़ी के पहियों से निकली चिंगारी और धुंआ, यात्री घबराए

पश्चिम बंगाल में रेलगाड़ी के पहियों से निकली चिंगारी और धुंआ, यात्री घबराए

सिलिगुड़ी (पश्चिम बंगाल), चार जून उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट शुक्रवार सुबह एक रेलगाड़ी के पहियों से चिंगारी निकलती देखी गई जिससे गाड़ी में सवार यात्री दहशत में आ गए।

अधिकारियों ने बताया कि सियालदह-अलीपुरदुआर स्पेशल ट्रेन नक्सलबाड़ी में अटल चाय बागान के निकट थी, तब यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी के गार्ड ने एसी बोगी के पहियों में चिंगारी और धुंआ देखकर इस बारे में रेल चालक को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि चालक ने बागडोगरा स्टेशन को सूचित किया जहां से उसे कहा गया कि वह धीमी गति से चलाते हुए रेलगाड़ी को वहां तक ले आए।

इसी बीच परेशान यात्रियों ने कंपार्टमेंट से बाहर आने की जद्दोजहद में धक्कामुक्की शुरू कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि बागडोगरा स्टेशन पर दमकल की गाड़ियां, आरपीएफ समेत आपात सेवाएं तैयार रखी गईं थीं और जैसे ही रेलगाड़ी वहां पहुंची, सुरक्षा उपाय किए गए।

नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘यह एक मामूली घटना है और इससे सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं।’’

करीब घंटे भर चली सुरक्षा जांच के बाद रेलगाड़ी को गंतव्य अलीपुरदुआर की ओर रवाना किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In West Bengal, sparks and smoke emanated from the wheels of the train, passengers panic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे