उत्तराखंड में फिर एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 7028 संक्रमण के मामले सामने आये

By भाषा | Published: May 4, 2021 08:24 PM2021-05-04T20:24:33+5:302021-05-04T20:24:33+5:30

In Uttarakhand, 7028 infection cases were reported so far in a single day. | उत्तराखंड में फिर एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 7028 संक्रमण के मामले सामने आये

उत्तराखंड में फिर एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 7028 संक्रमण के मामले सामने आये

देहरादून, चार मई उत्तराखंड में मंगलवार को फिर एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 7028 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने का रिकार्ड बना जबकि 85 अन्य लोगों की महामारी से मौत हो गई । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

इससे पहले, एक दिन में सर्वाधिक कोविड मरीज पांच दिन पहले 29 अप्रैल को मिले थे जब 6251 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई थी ।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 204051 हो गई हैं । सर्वाधिक 2789 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 833, नैनीताल में 819, हरिद्वार में 657, पौडी में 513 नए मरीज सामने आए ।

बुलेटिन में के अनुसार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 85 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड दिया जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकडा 3015 हो गया ।

प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 56627 हैं जबकि 140184 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Uttarakhand, 7028 infection cases were reported so far in a single day.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे