उप्र में उपचाराधीन मरीजों में से 20 प्रतिशत से अधिक एनसीआर में आने वाले राज्य के आठ जिलों के

By भाषा | Updated: December 28, 2020 17:54 IST2020-12-28T17:54:00+5:302020-12-28T17:54:00+5:30

In Uttar Pradesh, more than 20 percent of the patients undergoing treatment in NCR are from eight districts of the state | उप्र में उपचाराधीन मरीजों में से 20 प्रतिशत से अधिक एनसीआर में आने वाले राज्य के आठ जिलों के

उप्र में उपचाराधीन मरीजों में से 20 प्रतिशत से अधिक एनसीआर में आने वाले राज्य के आठ जिलों के

नोएडा (उप्र), 28 दिसंबर उत्तर प्रदेश के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या का 20 प्रतिशत से अधिक अथवा पांचवां हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले आठ जिलों से है। इसी प्रकार राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या का 11 प्रतिशत इन्हीं जिलों से है। आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है।

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत एवं शामली जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आते हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एक ऐसा वृहद क्षेत्र है, जिसमें समूची दिल्ली और उत्तर प्रदेश के उपरोक्त जिलों के अलावा हरियाणा एवं राजस्थान के भी जिले आते हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,81,980 मामले आये हैं। राज्य में अभी 15,371 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें से 3,134 (20.38 प्रतिशत) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आने वाले राज्य के उपरोक्त आठ जिलों के हैं।

सोमवार को सुबह आठ बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाला यह राज्य कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों के लिहाज से तीसरे स्थान पर है। उप्र से पहले केरल (65,344) और महाराष्ट्र (60,374) का स्थान है ।

आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में सबसे अधिक 1054 उपचाराधीन मरीज मेरठ जिले में हैं । इसके बाद गाजियाबाद (790), गौतमबुद्ध नगर (477), मुजफ्फरनगर (389), बुलंदशहर (199), हापुड़ (100), बागपत (79) और शामली (46) का स्थान है।

आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 8306 लोगों की मौत हुयी है । इनमें से 935 (11.25 फीसदी) मौत एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्य के जिलों में हुयी है ।

इसके अनुसार 935 मौतों में से मेरठ में सबसे अधिक 424 लोगों की मौत हो हुयी है । इसके बाद मुजफ्फरनगर में 101, गाजियाबाद में 100, बुलंदशहर में 91, गौतमबुद्ध नगर में 89, हापुड में 67, शामली में 29 और बागपत में 34 लोगों की मौत हुयी है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 558303 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं । इनमें से एनसीआर के अंतर्गत आने वाले राज्य के आठ जिलों में 92438 (16.55 प्रतिशत) मरीज इलाज के बाद संक्रमण से उबर चुके हैं ।

एनसीआर योजना बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश हरियाणा एवं राजस्थान के कुल 23 जिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सुबह तक देश में 2,77,301 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 97,82,669 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल 1,47,901 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

इसके अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,02,07,871, पर पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Uttar Pradesh, more than 20 percent of the patients undergoing treatment in NCR are from eight districts of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे