शुरुआती रूझानों में राजग को महागठबंधन पर बढ़त से कहीं खुशी तो कहीं निराशा

By भाषा | Published: November 10, 2020 02:53 PM2020-11-10T14:53:35+5:302020-11-10T14:53:35+5:30

In the initial trends, the NDA is happy with the lead over the Grand Alliance and disappointment elsewhere | शुरुआती रूझानों में राजग को महागठबंधन पर बढ़त से कहीं खुशी तो कहीं निराशा

शुरुआती रूझानों में राजग को महागठबंधन पर बढ़त से कहीं खुशी तो कहीं निराशा

पटना, 10 नवंबर बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रूझानों में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन पर बढ़त बनाए हुए है। इसे लेकर जहां भाजपा और जनता दल यूनाईटेड (जद-यू) के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है वहीं राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल दिख रहा है । हालांकि अभी भी उन्हें उम्मीद है कि नतीजे उनके पक्ष में आएंगे।

बीर चंद पटेल मार्ग पर स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जहां एक्जिट पोल के अनुमान आने के बाद पिछले तीन दिनों से सन्नाटा पसरा हुआ था वहीं आज शुरुआती रूझानों के बाद वहां गहमागहमी बढ़ गई है और कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता चेहरे पर मुस्कान लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल खुद पार्टी कार्यालय में मौजूद थे और लगातार चुनावी नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं।

बिहार भाजपा के प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर ने कहा कि भाजपा और जदयू के गठबंधन ने ‘‘डबल इंजन’’ सरकारों की तरह काम किया है और राज्य की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को पता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही राज्य के विकास को गति दे सकते हैं। लिहाजा राज्य की जनता ने राजग पर पुन: अपना विश्वास जताया है।’’

नीतीश कुमार अपने आधिकारिक आवास पर है और चुनावी मतगणना पर नजर गड़ाए हुए हैं वहीं पार्टी के नेता धीरे-धीरे पार्टी कार्यालय पहुंचने लगे हैं। राजद और भाजपा का कार्यालय बेहद करीब है।

बिहार प्रदेश जद(यू) अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि उन्हें शुरुआत से ही भरोसा था कि राज्य की जनता सत्ताधारी गठबंधन के साथ है ताकि विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

यह पूछे जाने पर कि भाजपा चुनावों में जद(यू) के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है तो क्या ऐसे में भी नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे, इसके जवाब में सिंह ने कहा, ‘‘जब भाजपा के ही शीर्ष नेताओं ने कहा है कि सीटें कितनी भी कोई जीते कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे। इसके बाद स्पष्टीकरण के लिए कुछ रह नहीं जाता।’’ जद(यू) प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार पर भरोसा है जो शुरुआती रूझानों से भी स्पष्ट है।

हालांकि शुरुआती रूझानों में मिली बढ़त के बाद राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल था लेकिन जैसे-जैसे रूझान उनके खिलाफ होते जा रहे हैं, उनमें निराशा का भाव है। तेजस्वी के समर्थकों का एक हुजूम10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर जुटा हुआ है। राजद समर्थकों और कार्यकर्ताओं को अभी भी उम्मीद है कि परिस्थितयां बदलेंगी और तेजस्वी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ‘‘मतगणना टी-20 मैच की तरह चल रही है। मैच का परिणाम तभी आएगा जब आखिरी गेंद डाली जाएगी।’’ तेजस्वी के कई समर्थक दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की जर्सी वाली उनकी एक तस्वीर लिए उनके घर के बाहर मौजूद हैं।

कोंग्रेस के खेमे में भी शुरुआती चमक रूझानों के आगे बढ़ने के साथ फीकी होती नजर आई। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय नेता इस उम्मीद के साथ राजधानी में डेरा डाले हुए हैं कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बन रही है। एक्जिट पोल के अनुमानों ने उनकी उम्मीदों को और हवा दे दी थी।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, ‘‘हम बहुत पीछे नहीं है। परिस्थितियां हमारे पक्ष में बदलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the initial trends, the NDA is happy with the lead over the Grand Alliance and disappointment elsewhere

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे