असम में पहले चरण में केवल गुवाहाटी में होगी शराब की ऑनलाइन बिक्री

By भाषा | Published: July 23, 2021 03:25 PM2021-07-23T15:25:37+5:302021-07-23T15:25:37+5:30

In the first phase in Assam, online sale of liquor will be done only in Guwahati | असम में पहले चरण में केवल गुवाहाटी में होगी शराब की ऑनलाइन बिक्री

असम में पहले चरण में केवल गुवाहाटी में होगी शराब की ऑनलाइन बिक्री

गुवाहाटी, 23 जुलाई असम में पहले चरण में केवल गुवाहाटी नगर निगम क्षेत्र में शराब की ऑनलाइन बिक्री होगी। धीरे-धीरे राज्य के अन्य क्षेत्रों में इसकी शुरुआत की जाएगी।।

आबकारी विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, कोविड महामारी के चलते सरकार द्वारा लागू पाबंदियों और उच्चतम न्यायालय व मद्रास उच्च न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिनमें कहा गया है कि भीड़ लगने से रोकने और भौतिक दूरी के नियम का पालन सुनिश्चित करने के लिये शराब की अप्रत्यक्ष रूप से बिक्री की जाए, जिनमें ऑनलाइन बिक्री भी शामिल है।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि गुवाहाटी नगर निगम क्षेत्रों में देसी तथा विदेशी शराब और बीयर की ऑनलाइन बिक्री तत्काल प्रभाव से शुरू हो गई है।

पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, पंजाब जैसे राज्यों में पहले ही शराब की ऑनलाइन बिक्री व होम डिलिवरी शुरू की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In the first phase in Assam, online sale of liquor will be done only in Guwahati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे